उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में डीएम सुहास एलवाई ने एक वेबसाइट चालू की है ताकि जनपद के लोगों को सहूलियत मिल सके।
इस वेबसाइट में कोरोना से बचाव और जागरूकता मेडिकल स्टोर्स की लिस्ट, खाद्य सामग्री की दुकानों का नंबर, ईपास कैसे प्राप्त किया जा सकता है, मोबाइल ऐप लिंक्स जो कोरोना से बचाव में कारगर हैं, कंट्रोल रूम की जानकारी आदि दी गई है। डीएम गौतमबुद्ध नगर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात का भी जिक्र किया है कि हम साइट को आने वाले दिनों में अपडेट करते रहेंगे।(यहां क्लिक करें)
Link:- https://gbnagar.nic.in/novel-corona-virus-covid-19/
One stop shop for all Covid19 related info. 1. Awareness and prevention 2.Medical store list https://t.co/hddmcvbThk store list 4.epass link https://t.co/cn4YVyw0CP links 6.Control room info. We shall update the site with more info in coming days. https://t.co/5Yy0LKXP4Z
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 12, 2020