HEALTH Uttar Pradesh

नोएडा के ‘‘स्वच्छ अस्पताल कैटेगिरी’’ में  कैलाश अस्पताल, सैक्टर-27 को मिला प्रथम स्थान

नोएडा अथाॅरिटी के सभागार स्वच्छता रैंकिग काॅम्पिनटिषन के सम्मान समारोह में ‘‘स्वच्छ अस्पताल कैटेगिरी’’ में कैलाश  अस्पताल, सैक्टर-27, नोएडा को प्रथम स्थान मिला। श्री सत्यप्रकाष सिंह, डीजीएम पब्लिक हेल्थ ने  कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक वी. बी जोशी  एवं मनोज कुमार, मैनेजर को प्रथम रैंक सार्टिफिकेट दिया। इस अवसर पर कैलाष अस्पताल के चेयरपर्सन डा.उमा शर्मा ने समस्त हाउसकिपिंग स्टाॅफ को बधाई दी और हौंसला बढाया।

इस अवसर पर डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने भी कैलाष अस्पताल के सभी स्टाॅफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कैलाशअस्पताल के वरिष्ठ प्रंबंधक वी. बी जोशी  ने अस्पताल के सभागार मेें समस्त स्टाॅफ को शपथ दिलायी और कहा कि अस्पताल को स्वच्छ रखेंगे और नोएडा अथाॅरिटी के 7 स्टार रेटिंग के सभी मानको को पूर्ण करने में सहभूमिका निभायेंगें।

vsp live

इस अवसर पर कैलाष अस्पताल के डा. रितु वोरा, गु्रप डायरेक्टर, डा. विजय गंजु, चिकित्सा अधीक्षक, डा. अनिल गुरनानी, गु्रप डायरेक्टर क्रिटिकल केयर एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *