BUSINESS CAREER/JOBS

निवेश जरूरी, सिर्फ सरकारी खर्च से नहीं आएगी इकोनॉमी में तेजी-निर्मला सीतारमण

देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती का माहौल है. इस सुस्‍ती को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आज सिर्फ सरकार के खर्च से आर्थिक वृद्धि में तेजी नहीं आ सकती है.

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि उद्योग को झिझक छोड़कर देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए निवेश करने की जरूरत है. बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग के रास्ते को आसान बनाने का काम करेगी और जो भी समस्या होगी, उसे दूर किया जाएगा.

मेरा मानना है कि उद्योग को जो झिझक है, उससे बाहर आना चाहिए. वहीं  ‘एसेम्‍बल इन इंडिया’ की चर्चा पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्षमता निर्माण के रूप में हम इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ‘मेक इन इंडिया’ अब हमारी प्राथमिकता नहीं है.

Leave a Reply