CRIME

दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का आरोपी बाबा गिरफ्तार

हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के आरोप में एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा स्वामी लक्ष्यानंद सरस्वती पंचकूला के रायपुररानी के करीब छोटा त्रिलोकपुर में लक्ष्यनंद आश्रम चलाता है.

पुलिस ने हिमाचल के बद्दी से ताल्लुक रखने वाली दो लड़कियां (12 और 14 साल) की शिकायत के आधार पर बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि दोनों लड़कियां आश्रम में सेवा करने के लिए छोटा त्रिलोकपुर पहुंची थी जिनके साथ कथित तौर पर तीन दिनों तक बलात्कार किया गया. पंचकूला महिला पुलिस थाना की अधीक्षक नेहा चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित लड़कियों की मेडिकल जांच कर ली गई है. पुलिस को मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

Leave a Reply