भारत में रविवार 29 March 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए। दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, मध्य प्रदेश में 2 और दिल्ली में भी 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई।
सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में के मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 979 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए है। जबकि 86 लोगों का इलाज कर दिया गया अथवा उन्हें छुट्टी दे दी गई है।