केजरीवाल स्वंय खराब सेहत को जमानत मिलने का आधार बनाने की उम्मीद से अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं — दिल्ली भाजपा मंत्री
नई दिल्ली 25 जुलाई : दिल्ली भाजपा की मंत्री एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा केन्द्रीय बजट में दिल्ली के लियें अवंटन एवं अनुदान को लेकर फैलाये जा रहे झूठ एवं भ्रम की कड़ी निंदा की है।
बांसुरी ने कहा है की गत दिनों में तीन बार दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आतिशी एवं अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं के झूठ का जवाब देते हुए स्पष्ट किया है की गत 10 साल में विभिन्न मदों पर काम करके केन्द्र सरकार ने दिल्ली में 5.5 लाख करोड़ के विकास कार्य करवाये हैं अथवा दिल्ली को अनुदान दिया है पर मंत्री सुश्री आतिशी झूठ एवं भ्रमबाज़ी के खेल से बाज़ नही आ रही हैं।
बांसुरी स्वराज ने कहा है की मैं पिछले 10 वर्षो में केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली को दिये आर्थिक सहयोग पर भाजपा प्रवक्ता प्रतिनिधि से सार्वजनिक मंच पर चर्चा की चुनौती देता हूँ।
बांसुरी ने कहा की इंडी गठबंधन की 30 जुलाई को केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरूद्ध प्रदर्शन की घोषणा हास्यास्पद है क्योंकि इंडी गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस एवं पंजाब के ही नही गुजरात के नेता भी आज कल भ्रष्टाचारी कहते हैं, ऐसे में गठबंधन की प्रदर्शन की घोषणा एक छलावा है।