उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा चलवाई जा रहे मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर को कोरोनावायरस (Corona Virus) टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है। सऊदी अरब से लौटी एक महिला ने मौजपुर स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में इलाज कराया था। जिसके बाद इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना हुआ। डाक्टर की पत्नी व बेटी को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा इस डॉक्टर ने 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जितने मरीजों को मोहल्ला क्लीनिक में चेकअप किया था उन सभी मरीजों के नाम और पता निकाल करके उन्हें भी अगले 15 दिनों के लिए आइसोलेशन होम्स में भेजे जाने का आदेश जारी किया गया है। जिसमे मौजपुर इलाके के तकरीबन 900 लोगो को क्वारंटीन किया जाएगा।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि शमा नाम की महिला, जो सऊदी से आई थी, 12 मार्च को मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर गोपाल झा से मिली। इस महिला के चलते डॉ. गोपाल झा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी समेत कुल 8 लोग और संक्रमित हुए।