“गुरु चर्णानुरागी भक्ति” उपाधि से सम्मानित हुआ श्री धनेंद्र कुमार जी जैन ( धन्ना सेठ)
नई दिल्ली: लाल किला मैदान में सप्तम पट्टाचार्य चरित्र शिरोमणि परमपूज्य 108 आचार्य श्री अनेकान्तसागर जी मुनिराज के सानिध्य में 13 नवंबर को विशाल सिद्ध महार्चना महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। भव्य सिद्ध महार्चना महोत्सव के आयोजन श्री धनेंद्र कुमार जी जैन ( धन्ना सेठ) प्रधान जैन मंदिर निर्माण विहार के बिशेष सहयोग एवं कल्पतरू शांतिनाथ भक्त परिवार दिल्ली के सौजन्य हुआ।
कार्यक्रम जन समाज के हजारों लोगो की उपस्थिती मे पट्टाचार्य चरित्र शिरोमणि परमपूज्य 108 आचार्य श्री अनेकान्तसागर जी मुनिराज द्वरा “गुरु चर्णानुरागी भक्ति” उपाधि से श्री धनेंद्र कुमार जी जैन ( धन्ना सेठ) की सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष श्री चक्रेश जैनश्री अशोक जैन बड़ोदा, एवं समस्त जैन समाज के विशिष्ट गणमान्य अशोक जैन बड़ोदा, गुजरात और समस्त दिल्ली जैन समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।