संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने पुरजोर तरीके से जवाब दिया। राज्यसभा में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और कंगना रनौत को घेरे में लिया। जया बच्चन ने राज्यसभा में की बेबाकी को लेकर, कई बॉलीवुड कलाकार उनका खूब समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी जया बच्चन के लिए ट्वीट किया है, जो बहुत जल्द सबकी नज़रों में आगया। ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा कि निडरता का चेहरा देखने के लिए इसे जरूर देखें।
Mrs. Jaya Bachchan started her career with legend Satyajit Ray and then went on to redefine Hindi cinema. Watch this to see the face of fearlessness. The 'agents' and khurchans participating in the deliberate vilification of Bollywood will self-destruct like bhasmasurs. #respect https://t.co/mZ5pYZGMWu
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 15, 2020