Others

जबलपुर मे कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: जबलपुर महापौर, डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में ली पार्टी की सदस्यता

भोपाल, दिनांक 7/2/2024। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उईके के समक्ष कांग्रेस के जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, डिण्डौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू जितेन्द्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, पूर्व जनपद सदस्य, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी सहित समाजसेवियों सहित 50 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने के लिए चल रही वेटिंग- डॉ.मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का परिवार बड़ा हो रहा है और पार्टी में शामिल होने के लिए वेटिंग चल रही है। आज जिन्होंने पार्टी की सदस्यता ली वह कांग्रेस से परेशान हो चुके थे, क्योंकि कांग्रेस में परिवार आगे बढ़ता है और भाजपा में सामूहिक नेतृत्व के कारण मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के विजन में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करना चाहते हैं। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में सभी को सम्मान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज भाजपा का देश हित के लिए जीतना जरूरी है।

महाकौशल कांग्रेस मुक्त हो रहा- श्री विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि महाकौशल कांग्रेस मुक्त हो रहा है और अब कांग्रेस के मन में भी मोदी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आज जबलपुर से लेकर डिंडौरी तक के नेताओं ने पार्टी का दामन थामा हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत कर आश्वासन देता हूं कि सभी को पार्टी में सम्मान के साथ काम करने का अवसर मिलेगा,ताकि महाकौशल का विकास तेज रफ्तार से हो सके। शर्मा ने कहा कि इस बार मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर देश भर में इतिहास बनाकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।

राम मंदिर जाने का प्रस्ताव ठुकराने से आहत हुआ- श्री जगत बहादुर सिंह

जबलपुर महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि विकास की नीतियों और डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर जबलपुर को महानगर के तौर पर विकसित करूंगा।

ये जनप्रतिनिधि भी पार्टी में हुए शामिल

इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, डिण्डौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू जितेन्द्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, डिंडौरी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रूदेश परस्ते, जबलपुर नगर निगम पार्षद डिंपल रिकूं डांग, डिंडौरी नगर परिषद पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, श्रीमती रूपाली जैन, डिंडौरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करंजिया श्रीमती गीता पट्टा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मीना हिरौंदे, जनपद पंचायत कंरजिया जनपद सदस्य श्रीमती शिवकुमारी नेताम, अमरपुर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मालती तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल सिंह वाटिया, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोशन पन्द्राम, करंजिया ब्लॉक प्रभारी मनोज श्रीवास, समनापुर ब्लॉक प्रभारी संजय अहिरवार, कांग्रेस के सदस्य इशु गवले, समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र ब्यौहार, जयकुमार हिरौदे, सुखसेन नेताम शामिल हैं।


इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, सह मीडिया प्रभारी जुगलकिशोर शर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, अभिलाष पाण्डे, डिंडौरी जिलाध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज टेकाम, प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, डॉ. सनवर पटेल, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्री मिलन भार्गव, डिंडौरी जिला उपाध्यक्ष श्री मनोहर सोनी, श्री बद्री साहू, डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, श्री सुधीरदत्त तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *