Uttar Pradesh

गौतम बुध नगर में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की हुई शुरुआत, डीएम सुहास एल.वाई. के द्वारा लाभार्थियों को ऋण और किट करायी गई उपलब्ध

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान गौतमबुद्धनगर जनपद में शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ। उक्त कार्यकम के उपरान्त जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई के कर कमलों से सांकेतिक रूप से निम्नलिखित अभ्यर्थियों को लोन व टूलकिट वितरित करायी गयी।

ऋण प्राप्त लाभार्थीयों में संजय डावर निवासी डी 30 सैक्टर 63 नोएडा को ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के तहत रेडीमेड गारमेन्टस के लिए 3,00,00,000 रुपये, अर्चना निवासी हबीबपुर गौतमबुद्धनगर को पीएमईजीपी योजना के तहत ब्यूटी पार्लर के लिए 5,00,000 रुपये और मैसर्स प्रिंट्स लेदर एक्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड को जीईसीएल योजना के तहत लेदर प्रोडक्ट्स के लिए 24,00,000 रुपये का लोन उपलब्ध कराया गया।

टूल किट प्राप्त लाभार्थियों में रेखा निवासी फतेहपुर रामपुर ग्रेटर नोएडा और शकीला बेगम निवासी सुरजपुर ग्रेटर नोएडा को ओडीओपी टूल किट योजना के तहत दर्जी की किट उपलब्ध करायी गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में यह भी अवगत कराया गया कि ओडीओपी टूलकिट योजना में कुल 350 तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लौहार एवं मोची ट्रेड में 25-25 कुल 50 टूलकिट वितरण करायी जा रही है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जिले में कुल 4881 उद्यमियों को कोविड-19 एवं ईसीजीएलएस योजना के अन्तर्गत 30891.02 लाख रुपये का ऋण दिया गया है। उ

क्त वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अग्रिण बैंक प्रबंधक, लघु उद्योग भारती से राष्ट्रीय अध्यक्ष जनक भाटिया,जनपदीय अध्यक्षा मंजुला मिश्रा व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *