Uttar Pradesh

गौतम बुद्ध नगर जिला शासकीय अधिवक्ता पद पर आगामी 28 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं अपना आवेदन

जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला शासकीय अधिवक्ता पद पर आगामी 28 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं अपना आवेदन।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुध नगर दिवाकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी 01 पद, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी 04 पद, पैनल अधिवक्ता फौजदारी 04 एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी 03 के पद रिक्त हैं, जिन पर इच्छुक अधिवक्ता से तीन प्रतियों में आवेदन मांगे गए हैं। उक्त आवेदन पत्र 28 अगस्त 2020 की शाम 5:00 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय गौतम बुध नगर के कमरा नंबर 136 में प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

उक्त रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 10 वर्ष होना अनिवार्य है, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 7 वर्ष होनी अनिवार्य है एवं पैनल अधिवक्ता फौजदारी के पद पर आवेदन करने के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 5 वर्ष होना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र के प्रारूप के संबंध में देखें विस्तृत रिपोर्ट ?

Leave a Reply