कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय सातवें आसमान पर हैं। दरअसल हाल में गूगल ने साल 2020 के लिए रश्मिका को इंडिया की नैशनल क्रश का खिताब दिया है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं रश्मिका के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप।
गूगल में आ रहा है रश्मिका मंदाना का नाम
दरअसल अगर आप गूगल पर National Crush Female of India 2020 टाइप करेंगे तो उसमें रश्मिका मंदाना का नाम आ रहा है। जैसे ही यह बात सामने आई तो फैन्स सोशल मीडिया पर रश्मिका को बधाई देने लगे। दिलचस्प बात तो यह है कि यह बात रश्मिका को खुद नहीं पता थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में खुशी जाहिर की।
कुछ ही दिनों में बेहद पॉप्युलर हो गईं रश्मिका
पहली फिल्म रिलीज होते ही रश्मिका की झोली में कई बड़ी फिल्में आ गईं। अगले ही साल उनकी 2 फिल्में अंजनी पुत्र और चमक रिलीज हुईं। अभी तक रश्मिका की लगभग 10 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जबकि उनकी 4 फिल्मों की शूटिंग चल रही है।
श्मिका की पॉप्युलैरिटी केवल कन्नड़ फिल्मों तक सीमित नहीं रही बल्कि जल्द ही वह तेलुगू फिल्मों में भी नजर आने लगीं। उन्होंने 2018 में फिल्म चालो से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गीता गोविंदम, देवदास, डियर कॉमरेड, सारीलेरू नीकेवारू और भीष्मा जैसी पॉप्युलर तेलुगू फिल्मों में काम किया है।
Add Comment