पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम IPS दीपक के आदेशानुसार लाइन ऑफिसर ASI संदीप व RWA प्रधान पुलिस लाइन मानेसर तथा सचिव नीरज के नेतृत्व में बोहड़ा कलां स्थित ब्रह्माकुमारी के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए तथा पुलिस लाइन को हरा भरा करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन मानेसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान जामुन,आम व अन्य लगभग 500 फलदार पौधे लगाए गए।
वातावरण को शुद्ध, हरा भरा रखने के लिए बारिश के इस मौसम में गुरुग्राम पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। इस पौधारोपण अभियान में पुलिस कर्मचारियों व आमजन द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है। मानसून के दौरान पौधे लगाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसी प्रकार प्रबंधक थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में तथा प्रबंधक थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। इस दौरान लगभग 130 पौधे लगाए गए।
गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील भी करती है कि अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनकी देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।