NATIONAL

गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके नशा मुक्ति बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, इन अपराधों से बचाव व निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर किया जागरूक

गुरुग्राम: 11 अप्रैल 2024 : दिनांक 11.04.2024 को प्रबंधक थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा सब्जी मंडी नाहरपुर, गुरुग्राम में लोगों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देने के उदेश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा वहां मौजूद लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास, विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान, बचाव, उनके निवारण, महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव/निवारण, यातायत नियमों की नियमित रूप से पालना करने तथा खेलों का जीवन में महत्व इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान नशा ना करने/नशा छोड़कर शरीर को स्वस्थ रखने का भी संदेश दिया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपनी निजी जानकारी, बैंक खाता से संबंधित जानकारी, ओटीपी, सोशल मीडिया साईट्स पर अपनी फोटो/वीडियो किसी अनजान व्यक्ति के साथ सांझा ना करें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, जिससे साईबर ठगी या साईबर अपराध का शिकार होने से बच सकते हैं। साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी थाना/साईबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

इस दौरान बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में कानून में दिए गए विशेष प्रावधानों (पोक्सो एक्ट, जुनाईल जस्टिस एक्ट इत्यादि) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशीलता से कार्य करती है और इन अपराधों के लिए कानून में भी कठोर नियम व सजा के प्रावधान है।

पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया गया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को डायल-112 पर कॉल करके या किसी भी अन्य माध्यम से दें। अपने आसपास किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय गतिविधि महसूस हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। आप समाज की शांति व सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन का योगदान करके अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *