चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से चीन में अबतक 490 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. वहां सिर्फ मंगलवार को 65 लोगों की मौत हुई है. ये सभी मौतें हुबेई प्रांत के वुहान में हुई हैं. दुनिया भर में फैलते कोरोना वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर चुका है. कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं.
कोरोना वायरस के कारण चीन में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले बताया है कि वहां अबतक 490 लोगों की मौत हो चुकी है और कन्फर्म केस की संख्या 24324 तक पहुंच गई है. इनमें 3,887 कन्फर्म केस मंगलवार को सामने आए हैं. चीन का हुबेई प्रांत कोरोना का केंद्र बना हुआ है. मंगलवार को सभी 65 मौतें हुबेई के वुहान में हुई हैं. मंगलवार को 431 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है और 262 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. 1.85 लाख लोगों की मेडिकल जांच चल रही है.
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
आइये जानते हैं कौन सी धातु के बर्तन में भोजन करने से क्या क्या लाभ है सोना सोना एक गर्म धातु है। सोने से बने पात्र में भोजन बनाने और करने से शरीर के आन्तरिक और बाहरी दोनों हिस्से कठोर, बलवान, ताकतवर और मजबूत बनते है और साथ साथ सोना आँखों की रौशनी बढ़ता है। […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
बरसात में संक्रामक बीमारियों से बचने स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जारी एडवाईजरी के अंतर्गत कोविड-19 कोरोना महामारी के अलावा वर्तमान समय में बरसात के समय में जलजनित बीमारी होने की संभवना हो सकती है। बरसात में अक्सर दस्त, उल्टी, बुखार, आव, पेट दर्द, पेचिस, पीलिया, टाइफाइड, डायरिया जैसी बीमारियां होती […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
“भाजपा को जानें” कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ संवाद कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भूटान, इंडोनेशिया, इजरायल, श्रीलंका, फिजी, सूरीनाम, डेनमार्क, केन्या, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और डोमिनिका रिपब्लिक के राजनयिक (Head of Missions) उपस्थित थे। इस संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।