Madhya Pradesh RELIGIOUS

कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 53 वा मुनि दीक्षा दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा

मध्य प्रदेश, दमोह : कुण्डलपुर में 25 जून, को आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 53 वा मुनि दीक्षा दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा है। इस मौके पर आचार्य निर्भय सागर जी महाराज एवं आर्यका रत्न रिजु मति माताजी का संघ सहित मंगल सानिध्य प्राप्त होगा।

उपरोक्त जानकारी कुंडल पुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने देते हुए बताया की आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा दीक्षित आचार्य निर्भय सागर जी महाराज छतरपुर से संघ सहित बिहार करते हुए 25 जून को प्रातः साढ़े छह बजे कुण्डलपुर में मंगल प्रवेश करेंगे जबकि आर्यिका श्री उपशांत मति माता जी का कुण्डलपुर की ओर आ हाना ग्राम से बिहार होगा। इसके अलावा आर्यिका श्री पूर्णमति माता जी का भी, जबेरा, से, कुण्डलपुर, की, और बिहार की, संभावना हैं। आचार्य श्री के संकेत अनुसार तीनों आर्यिका संघों का पावन वर्षा योग, कुण्डलपुर में होने जा रहा है, जिसके लिए प्रबंध कमेटी के द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

 

आचार्य श्री के दीक्षा दिवस पर प्रातः काल सात बजे से बड़े बाबा का अभिषेक पूजन एवं शांति धारा होगी। इसके पश्चात आचार्य छत्तीसी विधान एवं आचार्य निर्भय सागर जी तथा आर्यका संघ के मंगल प्रवचन होंगे कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालू गणों से कुण्डलपुर पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

Rishabh Jain
Writer, Journalist and a Good Person
https://vspnews.in/

Leave a Reply