दमोह कुंडलपुर कमेटी के सदस्य भारतीय जैन संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी एवं वैश्य महासम्मेलन के जिला संयोजक एवं कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई के अनुज राकेश सिंघई के आकस्मिक निधन पर कुंडलपुर कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने वर्चुअली भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना काल को देखते हुए वर्चुअली ऑनलाइन सभी ने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राकेश सिंघई एक शानदार बेजोड़ व्यक्तित्व थे सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उनका तन मन धन से सहयोग सराहनीय रहा जिले में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित अनेक धार्मिक अनुष्ठानों एवं पंच कल्याणको में संयोजक के रूप में उन्होंने सफल नेतृत्व प्रदान किया। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने में उनके एवं उनके परिवार के द्वारा दिया गया उल्लेखनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कुंडलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ अभय बनगांव विमल लहरी चंद्र कुमार नवीन निराला श्रेयांश लहरी नेम कुमार सराफ संतोष इलेक्ट्रिकल मुकेश शाह अरविंद इटोरिया सुनील वेजिटेरियन शैलेंद्र मयूर महेश दिगंबर राजेंद्र जैन आनंद जैन संजीव शाकाहारीसंदीप अभाना जिनेंद्र उस्ताद सावन सिल्वर आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
कुंडलपुर (म.प्र): सभी से निवेदन है कि मुनिराजों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल बुधवार 5 जनवरी 2022 से कुंडलपुर में आगामी आदेश तक प्रवेश बंद है। यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कल मुनिश्री अभयसागर जी ससंघ के मंगल प्रवेश में जो श्रद्धालु आ रहे थे, कृपया वह न आये। शिवपुरी, आरोन, गुना, अशोकनगर, गंजबासौदा, सिरोंज […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये मंडी बोर्ड के अधीन कॉल सेन्टर (0755-2550495) स्थापित किया गया मध्य प्रदेश: शासन ने सभी संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं कि किसानों को फसल कटाई के लिये आपसी समन्वय स्थापित कर कम्बाईन हार्वेस्टर्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। प्रदेश के कुछ जिलों में कम्बाईन हार्वेस्टर्स […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान वाली सरकार ने आज किसनो के हित को ध्यान मे रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मंत्रालय में संपन्न वित्त एवं सहकारिता विभाग की बैठक में निर्णय लिया कि किसानों को फसल ऋण दिए जाने के लिए पूर्व के वर्षों में संचालित जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।