Vice President of India, Shri M. Venkaiah Naidu
NATIONAL

उपराष्ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दी शुभकामनाएं

“महावीर जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भगवान महावीर, इस संसार में जन्म लेने वाले सबसे तेजस्वी और मूर्धन्य अध्यात्मिक गुरुओं में से थे। सबके प्रति करुणा से प्रेरित, अहिंसा, सत्य, निष्ठा, निस्पृहता और त्याग का, उनका कालजई संदेश शाश्वत है। उन्होंने सर्वत्र सार्वभौमिक स्नेह का मंत्र दिया और बताया कि सभी प्राणि मात्र, चाहे वो पशु हों या वनस्पति, सब बराबर हैं तथा आदर और करुणामय स्नेह के अधिकारी हैं।

आज जब मानवता कोविड 19 संक्रमण की विभीषिका का सामना कर रही, विशेषकर तब, हमें भगवान महावीर के जीवन, उनकी अनासक्त निस्पृहता, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के उनके आग्रह, स्नेह, शांति और सहिष्णुता के उनके संदेश से शिक्षा और प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस भयावह चुनौती के सामने हम एक रहें तथा न सिर्फ स्वयं की बल्कि अखिल विश्व की रक्षा करें, उसे निरापद बनाएं।

आइए हम इस संकट के दुष्प्रभावों से बचने और उबरने में, उन लोगों की सेवा सहायता करें जो हमसे कम भाग्यशाली रहे हैं। आइए हम बंधुत्व और मानवता का संदेश फैलाएं।  दया और करुणा द्वारा भगवान महावीर के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और आस्था व्यक्त करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *