Others

उत्तर प्रदेश के 15 जिले के सिर्फ Corona Hotspot को सील किया जाएगा – योगी आदित्यनाथ

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को हुई आला अधिकारियों की बैठक में तय हुआ है कि प्रदेश के कोरोना प्रभावित 15 जिलों के CORONA HOTSPOT को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। उन की अवधि तक ये चुनिन्दा CORONA HOTSPOT पूरी तरह सील रहेंगे यानी लोग एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा पाएंगे। अब लॉकडा ज़रूरी सामाग्री घरों तक पहुचाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, जरूरी वस्तुओं की सप्लाय जारी रहेगी।

मीडिया बंधुओ को भी इन जगहो पर जाने की अनुमति नहीं होगी। – Addl Chief Secretary

 

जिन जिलों के लिए यह आदेश जारी हुआ है, उनमें शामिल हैं-

  1. Varanasi,
  2. Kanpur,
  3. Agra,
  4. Lucknow
  5. Gautam Buddh Nagar,
  6. Ghaziabad,
  7. Saharanpur,
  8. Bulandshahar,
  9. Sitapur,
  10. Meerut,
  11. Firozabad,
  12. Bareilly
  13. Shamli
  14. Basti
  15. Maharajgunj

यह सूचना Addl Chief Secretary द्वारा दी गइ है।

Leave a Reply