कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को हुई आला अधिकारियों की बैठक में तय हुआ है कि प्रदेश के कोरोना प्रभावित 15 जिलों के CORONA HOTSPOT को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। उन की अवधि तक ये चुनिन्दा CORONA HOTSPOT पूरी तरह सील रहेंगे यानी लोग एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा पाएंगे। अब लॉकडा ज़रूरी सामाग्री घरों तक पहुचाई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, जरूरी वस्तुओं की सप्लाय जारी रहेगी।
मीडिया बंधुओ को भी इन जगहो पर जाने की अनुमति नहीं होगी। – Addl Chief Secretary
जिन जिलों के लिए यह आदेश जारी हुआ है, उनमें शामिल हैं-
- Varanasi,
- Kanpur,
- Agra,
- Lucknow
- Gautam Buddh Nagar,
- Ghaziabad,
- Saharanpur,
- Bulandshahar,
- Sitapur,
- Meerut,
- Firozabad,
- Bareilly
- Shamli
- Basti
- Maharajgunj
यह सूचना Addl Chief Secretary द्वारा दी गइ है।
#UPDATE Districts which have 6 or more cases are Agra, Lucknow, Ghaziabad, Gautam Budh Nagar, Kanpur Nagar, Varanasi, Shamli, Meerut, Bareilly, Bulandshahr, Basti, Saharanpur, Maharajganj & Sitapur. Lockdown will be observed in the hotspots in these dists: Addl Chief Secretary pic.twitter.com/eQBIoOCuKe
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2020