Others

आर्यिका रत्न श्री 105 विलक्षणमति माता जी का पवन वर्षायोग एवं मंगल चातुर्मास कलश स्थापना

संत शिरोमणीआचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती एवं परम प्रभावक शिष्य प.पू. आर्यिका रत्न श्री 105 विलक्षणमति माता जी का पवन वर्षायोग एवं मंगल चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम दिनांक15 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार, को मालथोन मध्य प्रदेश सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का विशेष प्रसारण VSP News (यूट्यूब, फेसबुक) पर उपलब्ध है।

Leave a Reply