आज सुबह से 80 नई स्पेशल तट्रेनें पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं। गुरुवार से शुरू हुआ था इन ट्रेनों के लिए आरक्षण का सिलसिला। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने यह खबर दी की 230 स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही हैं। हालांकि अब ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। वीके यादव ने मीडिया से कहा की, ’12 सितंबर से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, और संगठन यह समीक्षा कर रहा है, कि कौन सी ट्रेन के लिए ज्यादा बुकिंग कराई जा रही है ताकि उसी रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू कर सकें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.’
और यह भी बताया की इन 80 ट्रेनों को प्रवासी मजदुर के काम करने के शहर और काम पर लौटने की दिशा में तय किया गया है। और बहुत सी ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रिवर्स रूट पर चलाई जायँगी। और अभी सब रेलवे ट्रेनों की उपलब्धता पर नजर राखी जा रही है और जिस ट्रैन की मांग सबसे ज़्यादा होगी उसके अनुसार उस रूट पर और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।इसके अतिरिक्त वीके यादव ने बताया की, ‘230 ट्रेनों में से 12 की मांग सबसे कम है, और वह फिर भी चलायी जा रही है लेकिन उन ट्रेनों की कोचों की संख्या कम कर दी गयी है.’
और 230 ट्रेनों में 80 से 85 फीसदी ही बुकिंग हो रही है। नई ट्रेनों के चयन के पहले रेलवे राज्य सरकारों से भी बात करता है। परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन चलाए जाने के विषय में हुन्होने कहा की, ‘हम राज्य सरकारों के आग्रह के बाद परीक्षा व अन्य कारणों के लिए किसी भी समय पर ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं.’