आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ विडियो कोन्फ़्रेंस कर कोरोना वाइरस के विषय मे चर्चा की है। सुबह 11बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 3 बजे तक चली। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल्दबाज़ी मे एक ट्वीट किया जिससे हलचल मच गई है। उन्होने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के ये ट्वीट किया है जिसमे उन्होने कहा है की प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सही फैसला लिया है, देखे उनका ट्वीट
PM has taken correct decision to extend lockdown. Today, India’s position is better than many developed countries because we started lockdown early. If it is stopped now, all gains would be lost. To consolidate, it is imp to extend it
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 11, 2020
लेकिन आप को बता दे की अभी तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का कोई भी केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसलिए यह इस परिस्थिति मे कुच्छ भी कहना अभी मुशकिल है।
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर एक यूसर ने लिखा कि की पाइरेटिड मूवी की CD की तरह जिससे फिल्म रिलीज होने से पहले लीक कर दिया हो।
Delhi CM Arvind Kejriwal is just like a Pirated CD of a film which comes out in the market before it’s release in the movie theatres.
PM Modi has not even said a word about extension but eternal neech @ArvindKejriwal “leaks” the news. Who has given him the authority? pic.twitter.com/UkkBL2sdhP
— Sonu Singh (@SonuSin72114736) April 11, 2020